भट्टोंवाला में बाल संस्कार योग शिविर में बच्चों ने सीखे योग के गुर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: ज्ञान अंकुर पब्लिक स्कूल ग्राम भट्टोंवाला में तीन दिवसीय बाल संस्कार योग शिविर का आयोजन नीलम काला चमोली द्वारा किया गया । ज्ञान अंकुर पब्लिक स्कूल भट्टोंवाला में चल रहे योग शिविर में बच्चो द्वारा प्राणायाम , यौगिक जोगिंग,सूर्य नमस्कार आदि आसनों को सीखा और बहुत ही आनन्द लिया ।

आज इस शिविर के समापन पर पतंजलि योग पीठ से उपस्थित सुनीता खंडूरी दीदी द्वारा बच्चो को फ्रूटी, बिस्किट आदि देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चो को सदैव योग आसन करते रहना चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे की आप बीमारियों से बचे रहे और आपके शरीर का विकास बहुत ही अच्छी प्रकार से हो।

इस अवसर पर योगशिक्षिका नीलम चमोली ने कहा कि बच्चे तो कच्ची मिट्टी के समान होते है उनको हम जैसे चाहे वैसे ढाल सकते है।इसलिए बच्चो के अंदर अच्छी आदतों अच्छे संस्कारों को बचपन से ही डालना अति आवश्यक है। ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके ।

इस अवसर पर अंजली त्रिलोचन व्यास,अर्चना व्यास,नेहा ,रुचि आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।