भाजपा प्रत्याशी ने रायवाला, ठाकुरपुर, सर्वहारा नगर, कृष्णा नगर कॉलोनी क्षेत्रों में डोर टू डोर चलाया जनसंपर्क अभियान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 2 फरवरी l ऋषिकेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने चुनाव की तिथि नजदीक आते ही ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया हैl बुधवार को ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

अग्रवाल ने रायवाला, ठाकुरपुर, सर्वहारा नगर, कृष्णा नगर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने स्थानीय जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि विधायक के रुप में उनके द्वारा विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनेक कार्य हुए हैं और वह इन्हीं विकास के कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रहे हैं ।


उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक मोटर मार्गो का जाल बिछाया गया है जबकि जगह-जगह स्ट्रीट लाइटो से संपूर्ण क्षेत्र जगमग है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या थी वहां पर पर्याप्त जलापूर्ति हो रही है ।


उन्होंने कहां की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित कर छात्र छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रम लेने में आसानी हो रही है। इसके साथ ही गंगा की स्वच्छता, लॉकडाउन के दौरान लोगों के समस्या के समाधान के लिए कार्य किए गए हैं।


जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है इस पर अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पार्षद विकास तेवतिया, जयकुमार, रामकृपाल, मनदीप सिंह, सत्या देवी, आशा गुप्ता, बलविंदर कौर, गणेश रावत रामचंद्र बलोदी आदि लोग उपस्थित थे।