भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 20 फरवरी l भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल द्वारा एक स्थानीय धर्मशाला में आयोजित आभार कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लोगों को प्रेरित किया इसलिए कार्यकर्ताओं का सामूहिक रूप से आभार प्रकट कार्यक्रम आयोजित किया गया है l


इस दौरान
अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर संगठन के प्रति समर्पण, देश के प्रति देशभक्ति का भावना हमेशा रहती है । उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया परिणाम स्वरूप इस विधानसभा चुनाव में जहां ऋषिकेश से भारी अंतर से यह सीट विजय होगी वहीं प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति है कि किसी भी बड़े आयोजन के पश्चात कार्यकर्ताओं का आभार करना एवं उस कार्य की समीक्षा करना यह कार्य पद्धति का एक हिस्सा है इसी निमित्त कार्यकर्ताओं के साथ संवाद एवं चर्चा वार्ता की जा रही है ।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में हुए मतदान को लेकर भी चर्चा वार्ता वार्ता की गई तथा कहां से कितना मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्राप्त हुआ इसको लेकर भी चर्चा हुई । परिणाम स्वरूप कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से विजयी होगी। कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ विधानसभा अध्यक्ष का भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, कपिल गुप्ता चरणजीत लाल ढींगड़ा, बृजेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में पार्षद शिव कुमार गौतम, अनीता तिवारी, , उषा जोशी, माधवी गुप्ता, रीना शर्मा, गुड्डीकालूदा,

ऋषि राजपूत, सौरभ गर्ग, राकेश चंद, कविता साह, संजय व्यास, पंकज गुप्ता, हरीश तिवाड़ी, नितिन सक्सेना, संजय कौशिक, साकेत शर्मा, दिगंबर नौटियाल, परदिप कोहली, संजीव सिलस्वाल, अविनाश अग्रवाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश चंद ने किया ने किया ।