युवा मोर्चा महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि ।
भारतीय संस्कृति एवं वेदान्त दर्शन को विश्व में गौरव दिलाने वाले, युग प्रवर्तक, ओजस्वी विचारक युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी डाइवर्जन पर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी एवं युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति एवं वेदान्त दर्शन को गौरव दिलाया था उसी प्रकार आज के हम सभी युवाओं को भी स्वामी विवेकानंद जी विचारो को आत्मसात करते हुए अपने देश की संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन करते हुए महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था की उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको स्वामी जी के ऐसे ही विचारो पर अमल करते हुए युवाओं को अपने अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है आज उनकी जन्म जयंती पर हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री शंकर रावत, कुलदीप पंत, समीर डोभाल, संदीप बिजलवान, अक्षत जैन ,तरुण जैन, दीपक सोनकर, आदित्य नय्यर, ऋषभ पाल, अनिल किरसाली, मयंक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।