भाजपा विधानसभा चुनाव में महिलाओं को भी दे टिकट : सरोज डिमरी

खबर शेयर करें -

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक सरोज डिमरी ने भारतीय जनता पार्टी से अनुरोध किया है कि विधानसभा में महिलाओं को भी टिकट दे । उन्होंने कहा है कि राज्य आंदोलन में सबसे ज्यादा महिलाएं थी। पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में हो या कार्यक्रम में भागीदारी सबसे ज्यादा महिलाओं की ही होती है लेकिन टिकटों के बंटवारे में महिलाओं को पीछे धकेला जाता है। उन्होंने कहा कि मैं खुद ऋषिकेश से सामान्य वर्ग से सभासद रही जो कि ऋषिकेश में पहली सीट थी जिसमें महिला जीती थी तो मैंने उसमें निर्दलीय चुनाव लड़ा। पर पार्टी ने कभी महत्व नहीं समझा।

सरोज डिमरी ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से निवेदन किया है कि महिलाओं का भी विधानसभा में भागीदारी करने का अवसर दे। महिलाएं ईमानदारी से अपना दायित्व को निभाती है। उन्होंने ये भी कहा जिन महिलाओं ने राज्य के लिए आंदोलन किया हो वे निश्चित तौर पर स्वाभिमानी है। वे चाटूकारिता नही कर सकती शायद इसलिए उनकी तरफ किसी का ध्यान नही जाता।