भारत की बेटियों ने लहराया परचम, अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप किया अपने नाम

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। बेटियों ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद डाला है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है।

इसके साथ ही भारत विश्व विजेता बन गई है। आपको बता दें कि अंडर-19 विश्व कप का ये पहला संस्करण है। जिसे जीतकर भारत ने कीर्तिमान रच दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने शुरुआत से दबदबा बनाए रखा। केवल एक मैच भारत की टीम हारी। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया। जो कि भारत के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम भारत के गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते हुए दिखी। इंग्लैंड की पूरी 17.1 ओवर 68 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को बना लिया। भारत की तरफ से पार्शवी चोपड़ा, अर्चना, तितास साधु ने 2-2 विकेट चटकाए।

वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम की शुरुआत में झटके जरूर लगे। टीम के 2 विकेट सस्ते में निपट गए। भारत की कप्तान शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद सौम्या तिवारी और जी त्रिशा ने पारी को संभालते हुए मैच आसानी से जीत के द्वार पर ले आई। भारत ने 36 गेंद शेष रहते हुए इस टारगेट को पूरा कर लिया। इस तरह से भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया।