भीतरघात करने वालों को पार्टी से बाहर व सामाजिक बहिष्कार करने को लेकर हुआ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
आज दिनांक 16/03/2022 को विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर स्थित अनिल फार्म में ग्रामीण कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से भीतरघात करने वाले उच्च पदाधिकारियों को संगठन से बाहर और सामाजिक बहिष्कार करने के लिये प्रस्ताव किया पारित गया ।
बैठक में मौजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में दिन रात एक कर कार्य करने के लिए उनका आभार जताया । रमोला ने बताया कि ग्रामीण ने काफी अच्छा साथ दिया है परंतु हम कुछ ग्रामसभाओं में अपनी बात सही से नही रख पाए जिसका हमे खामियाजा भुगतना पड़ा, ग्रामसभाओं के जनप्रतिनिधियों के भी कांग्रेस को पूरा साथ ओर समर्थन मिला, भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे। कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के जनहित के मुद्दे उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे, रमोला ने कहा कि वे ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सत्ता पक्ष को ऋषिकेश में विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। जहां सत्ता पक्ष द्वारा कुछ कमियां पाई जाएगी वहां पर कांग्रेस जनता के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० के० एस० राणा ने कहा कांग्रेस ऋषिकेश में मजबूती से चुनाव लड़ी, संगठन में बैठे कुछ पदाधिकारियों द्वारा भीतरघात किया गया जिस कारण कांग्रेस को ऋषिकेश में हार का सामना करना, शीर्ष नेतृत्व को ऐसे भी विषयों पर कार्यवाही करनी चाहिए और इनको संगठन से बाहर करना चाहिए। क्योंकि कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा ऋषिकेश में भीतरघात की राजनीति खेली गई है जिसका परिणाम कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं को चुकाना पड़ रहा है।
प्रदेश कार्याकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भीतरघात करने वाले नहीं बक्से जायेंगे जल्द ही उनके ख़िलाफ़ संगठन से बाहर करने को लेकर होगी कार्यवाही ।
समीक्षा बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रमा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, ममता राणा, पुष्पा रावत, जय सिंह रावत, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रशाद सेमवाल, पिंकी देवी, यशोदा राणा, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी थापा, अंजली कश्यप, पार्वती बिष्ट, विजयपाल रावत, के०के० थापा, राकेश मिया, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, विजय, आशीष बिष्ट, राकेश गॉड, मनीष व्यास, निर्मल रांगड़, रमेश रांगड़, चंद्रमोहन नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, कमल रावत, प्रेम लाल शर्मा, क्षेत्र बहादुर मल, सनमोहन रावत, मुकेश मनोड़ि, गब्बर कैंतुरा, मौजूद रहे।
संचालन राकेश सिंह मिंया ने किया ।