मंत्री हरक सिंह समेत 3 भाजपा विधायकों के कॉंग्रेस जॉइन करने की अटकलें तेज।
उत्तराखंड की राजनीति में एकबार फिर बड़ा फेरबदल हो सकता है। राजनीति के धुरंधर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं इतना ही नहीं भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ , रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ,यमुनोत्री विधायक केदारसिंह के नाम भी चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि हरक के साथ साथ कल दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं ।
आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है।
हरक सिंह रावत पौड़ी जनपद की लैंसडाउन विधानसभा सीट से अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने एक परिवार एक टिकट के नियम के आधार पर इस बात के लिए उन्हें मना कर दिया जिसके बाद सूत्र बता रहे है कि उन्होंने फिर से कांग्रेस में जाने का मन पक्का कर लिया है।
वहीं कांग्रेस हरक सिंह रावत को डोईवाला या सहसपुर से उम्मीदवार बना सकती है वहीं अनुकृति को भी लैंसडाउन से टिकट की भी बात लगभग पक्की मानी जा रही है।