मतदान बूथ का बुरा हाल कैसे होगा व्यवस्थित मतदान

खबर शेयर करें -

विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को वोट डाले जाने हैं, लेकिन रायवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतीतनगर स्थित मतदान केंद्र बदहाल है। ऐसे में व्यवस्थित मतदान कराना चुनौतीपूर्ण होगा।

विद्यालय के परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का मलबा पड़ा है। इतना ही नहीं परिसर में कीचड़ और गंदगी का अंबार है। बीते दिनो हुई बारिश का पानी अभी तक स्कूल परिसर में ही जमा है। मतदाताओं की भीड़ बढ़ने पर इसी परिसर में कतार भी लगेगी। जाहिर सी बात है कि ऐसी हालत में वह परिसर में खड़े कैसे होंगे। आज मतदान कर्मियों की टीम भी मतदान स्थल पर पहुंच जाएगी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सूरतेहाल में मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्थित मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।