“मन की बात” के 100वें एपिसोड। युवाओं ने क्या सीखा। उत्तराखण्ड के लिए युवाओं की क्या सोच है…चर्चा शिवांगी नेगी के साथ।
रविवार को सभी ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड को सुना। जो पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी पहलुओं को छुआ जो आमजन के लिए बहुत ही जरूरी है। हमारा भारत गांव में बसता है साथ ही विभिन्नतओं में एकता का प्रतीक है जिसका अर्थ है विभिन्न संस्कृति होने के बाद भी हम सब एक हैं। मोदी जी ने संस्कृति के बारे में भी बात की है।
आइए जानते है उत्तराखंड को लेकर “मन की बात” सुनने के बाद युवाओं में कैसा उत्साह है और क्या आज का युवा सोच रहा है अपने उत्तराखंड अपने पहाड़ के बारे में जहां से उनके परिजन उनकी एजुकेशन और कैरियर के लिए शहरों के तरफ आ चुके है। आइए बात करते हैं शिवांगी नेगी से।