महंगी बिजली और पावर कट से उबले आम आदमी , पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन
Uttrakhand Times / ऋषिकेश- उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदेश है यानि यहाँ ऊर्जा का निर्माण होता है और हमारे ही प्रदेश में महंगी बिजली और ताबड़तोड़ पावर कट हो रहा है. इसी का विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है। बुधवार की दोपहर जबरदस्त महंगाई की मार के बीच महंगी बिजली को लेकर नेपाली फार्म तिराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जहाँ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने बढ़ती बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियो ने कहा कि बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिजली बिल आमजन की कमर तोड़ रहा है।
आप जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में अनेक युवा बेरोजगार हुए, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली, पानी, स्कूली बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी। गर्मी में परेशान व्यक्ति बिजली बचाने को अपने घर का पंखा भी बंद नहीं कर सकता। बिजली कटौती की तरफ ऊर्जा निगम का ध्यान ही नहीं है, सिर्फ बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं। आप के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि बिजली के बिलों में कटौती नहीं होती है, लेकिन बिजली कटौती रोजाना होती रहती है। आम आदमी कितना परेशान हैं, यह सरकार को नहीं दिख रहा है। यह सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है।
प्रदर्शनकारियों में संगठन सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, संजय पोखरियाल,गणेश बिजल्वाण,विनायक गिरी,सुनील सेमवाल,प्रवीन असवाल,जयेन्द्र तड़ियाल,देवराज नेगी,जय प्रकाश भट्ट,ज्ञान रावत,लालमणि रतूड़ी,मनोज भट्ट,गगन मलिक,सुनील कुमार,अनिल शर्मा,अंकित गैरोला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।