महामहिम उप राष्ट्रपति का रूडकी भगवानपुर के कुंजा बहादरपुर दौरा-कहा रहेगा प्रोग्राम जाने-पुलिस प्रशासन मुस्तेद

खबर शेयर करें -

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

रुडकी। आज आईआईटी रुड़की स्थित कन्वोकेशन हॉल में महामहिम उपराष्ट्रपति भारत सरकार महोदय के जनपद हरिद्वार भ्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में नियुक्त पुलिस बल को पुलिस एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया।
महामहिम के भ्रमण से पूर्व ही समय रहते समस्त सुरक्षा/यातायात/पुलिस व्यवस्थायें सम्पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला ,पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना श्रीमती विमला गुंज्याल, जिला अधिकारी हरिद्वार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
ब्रीफिंग के बाद महामहिम महोदय के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में नियुक्त समस्त पुलिस फोर्स द्वारा अपनी अपनी ड्यूटी प्वाइंटों पर नियुक्त रहते हुए ड्यूटी को अंजाम देते हुए कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया गया एवं रिहर्सल में जो भी कमियां पाई गई उसके संबंध में पुलिस फोर्स को पुनः ब्रीफ करते हुए महामहिम महोदय के भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए कल रुड़की के भगवानपुर स्थित कुंजा बहादरपुर में शहीद राजा विजय सिंह के स्मारक पर महामहिम उपराष्ट्रपति फूल माला अर्पण करेगे जिसके बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेगे, जिसको लेकर तैयारियां पूरी करली गई है। प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतेज़ाम किए गए