महाराष्ट्र में राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को जीत की शुमकामनाएं देकर किया रवाना

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-महाराष्ट्र में 24वीं सब जूनियर (अंडर 17) एवं 35वीं जूनियर (अंडर-19) राष्ट्रीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के लिए बुधवार को उतराखण्ड राज्य की टीम रवाना हो गई।

इस दौरान विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने खिलाडियों को जीत की शुभकामना देकर रवाना किया।इससे पूर्व उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, डी. बी. पी. एस. रावत अध्यक्ष सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश भट्ट के नेतृत्व में खिलाड़ियों को खेल पोशाक वितरित की।

इस अवसर पर डॉ राजे नेगी ने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि खेलभावना को सर्वोपरि रखकर मैदान में उतरे।खेलों में जीत और हार नही खिलाड़ी की खेल भावना और उसके व्यवहार को हमेशा याद रखा जाता है। बता दे कि उतराखण्ड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के सौजन्य एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से 31 जुलाई को उत्तराखंड राज्य टग ऑफ वार का ट्रायल लिया गया था जिसमें की 135 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन किया था उसके बाद चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 से 21अगस्त ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर पांच दिवसीय चयन एवं प्रशिक्षण कैम्प संचालित किया गया था तत्पश्चात खिलाड़ियों का चयन हुआ था। उतराखण्ड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन के संयोजक दिनेश पैन्यूली ने अंडर 17 टीम व अंडर-19 टीम (बालक व बालिका) के नामों की घोषणा की।

➡️ चयनित खिलाड़ियों में 24 बालिका व 35 बालक एवं 7 खेल प्रशिक्षक करेगें उतराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व । 24वीं एवं 35वीं राष्ट्रीय स्तर टग ऑफ वॉर बालक व बालिका प्रतियोगिता 25 से 29 अगस्त 2022 को पालघर, महाराष्ट्र, में खेली जानी है

➡️ अंडर 17 आउटडोर कैटेगरी बालिका टीम के खिलाड़ीयों के नाम:- वंशिका कंडवाल (कप्तान), आशी चौधरी (उप कप्तान), आयुषी शर्मा, संजना चमोला, आकांक्षा गुरुंग, जयंती, हर्षिता अन्तथवाल, संजना, सांची राणा एवं टीम कोच पिंकी पयाल।

➡️ अंडर 17 आउटडोर कैटेगरी बालक वर्ग में दक्ष कुशवाहा (कप्तान), गोविंद कुटवालिया (उप कप्तान), प्रशांत सेमवाल, अनुराग बद्री, वंश पवार, तुषार वैलवाल, कृष्णा, सिद्धांत धस्माना, आर्यन कैंतूरा, नितिन जोशी और टीम कोच दिनेश प्रसाद ।

➡️ बीच कैटेगरी में अविरल शर्मा (कप्तान), देवाश मनोरी (उप कप्तान), आशुतोष कोठियाल, कार्तिक भट्ट, अरुण सिंह, दीपक कुमार, अनमोल गॉड, अनुज चौहान, अक्षत भट्ट, अभय भट्ट और टीम कोच शेर सिंह थापा।

➡️ आउटडोर कैटेगरी अंडर-19 बालिका टीम खिलाड़ियों के नाम :-
श्रेया शर्मा (कप्तान) सृष्टि सिंह (उप कप्तान), दीया बिष्ट, कनिका, पावनी अरोड़ा, रश्मि कुलियाल, आकृति, श्रद्धा उपाध्याय, तनीषा रावत, मोनिका पंवार, और टीम कोच पूजा गुसाईं।

➡️ आउटडोर अंडर-19 कैटेगरी बालक वर्ग में सागर (कप्तान), सार्थक तिवारी (उप कप्तान), आयुष थपलियाल, अनुराग, चिराग कुमार, अंकुश पंचपुरी, पंकज यादव, कार्तिकेय राज गौतम, हर्ष पाल, हर्षित कटारिया और टीम कोच राजेश चंद्र भट्ट ।

➡️ बीच कैटेगरी (अंडर-19 मिक्स) में अंशिका कोठारी (कप्तान), सुहानी सैनी (उप कप्तान), रिया रावत, हिमांशी पैन्यूली, संध्या सेमवाल, तरनप्रीत सिंह, सुनील कुमार, समीर लांझा, ऋषभ सिंह, अनिकेत राणा और टीम कोच कुलवीर सिंह एवं टीम मैनेजर कंचन।