मानसून आते ही पहाड़ो का हुआ बुरा हाल , कई सड़के हुई ब्लाक, अलर्ट जारी ..

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times – मानसून के आते ही जगह-जगह सड़के ब्लॉक होने लगी है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में नदियां उफान पर है। भूस्खलन की वजह से यहां 12 सड़को मे मलबा आ चुका है।

देहरादून के अलावा पौडी,नैनीताल,पिथौरागढ़,बागेष्वर और टिहरी जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून की बात करे तो शनिवार को तेज गर्जना के साथ बारिष की संभावना जताई गयी थी। मैदानी इलाको मे भीशण गर्मीपड़ रही है। आशा जताई जा रही है कि अच्छी बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी ईलाको मे भूस्खलन के साथ ही तेज जलप्रवाह की संभावना है। ऐसे में नदियों नालो के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानोंपर ले जाने की जरुरत है।
हमारी आपसे यहीं अपील है कि इन दिनों जितना हो सके नदियों नाले से दूर रहें। नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ सकता है।