मिला जयेन्द्र रमोला को शूरवीर सजवाण का आशीर्वाद, लिया नामांकन वापिस, ऋषिकेश में कांग्रेस को मिली मजबूती

खबर शेयर करें -

आज सोमवार को नेपाली फॉर्म में राणा फॉर्म हाउस में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सजवाण अपने समर्थकों की बैठक रखी जिसमें उन्होंने अपने नामांकन वापस लेने का मन बनाया और इस मौके पर मोहन प्रकाश कांग्रेस की चिट्ठी लेकर पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस को अब इस सीट पर काफी फायदा होने की सम्भावना है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस के लिए अजीब स्थित हो गयी थी जब पूर्व कैबिनेट मंत्री कद्द्वार नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था. ऐसे में कांग्रेस ने टिकट इस बार युवा और तेज तर्रार नेता जयेन्द्र रमोला को दिया है। लेकिन शूरवीर सिंह सजवाण के निर्दलीय लड़ने के फैसले ने कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। वहीँ विपक्षी प्रत्याशी मन ही मन मुस्करा रहे थे।

लेकिन आज नामांकन वापस करने का अंतिम दिन था। ऐसे में श्यामपुर में राणा फार्म में शूरवीर सिंह सजवाण ने सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ बैठक करने का ऐलान एक दिन पहले कर दिया था। सुबह से वे अपने समर्थकों के साथ फार्म में जमे हुए थे। दोपहर 2 बजते बजते ही दिल्ली से स्पेशल दूत के तौर पर पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश पहुंचे साथ में कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला भी थे। पहले जयेन्द्र रमोला निकले कार से फिर मोहन प्रकाश निकले। तुरंत गेंदे के फूल की एक दो मालाएं इधर उधर हुई परिचर वगैरह हुआ. जिंदाबाद नारे लगाए गए और मोहन प्रकाश ने जेब से चिट्ठी निकाली और ऐलान किया गया शूरवीर सिंह सजवाण को चुनाव संचालन समिति का को चेयरमैन बनाने का। साथ ही पार्टी का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की भी घोषणा हुई. शूरवीर सिंह सजवाण के तारीफ में कुछ वाक्य कहे गए, ब्याक्तिगत सम्बन्ध भी बताये उनके साथ. साथ ही कहा मुझे यहाँ भेजा गया है खास तौर पर AICC की तरफ से और मैं शूरवीर सिंह सजवाण को नामांकन वापस लेने का अनुरोध करता हूँ. फूल मालाएं, परिचय कार्यक्रम, और चिट्टी पढ़ी गयी और घोषणा हुई अगर सरकार आती है तो और भी सजवाण को पद दिया जाएगा. पार्टी का इनका विशेष ध्यान रखेगी। फिर कार में बैठे और तहसील की तरफ रुख कर दिया। क्योँकि नामांकन वापस लेने का बहुत कम समय रह गया था। कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने भी सजवाण के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया ।

अगर राजनीतिक पंडितों की बात मानें तो और कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एकत्रित हो जाते हैं ऋषिकेश सीट पर चुनाव में कांग्रेस काफी मजबूती से उभर कर आएगी इसका अंदाजा लगाया जा रहा है. ऐसे में विपक्षी खेमे में हलचल मची हुई है. अब देखना होगा आने वाले दिन किसको विधानसभा भेजती है ऋषिकेश की जनता ?