मुकदमों से हम घबराने वाले नहीं: जयेन्द्र रमोला

खबर शेयर करें -

Uttrakhand times/ऋषिकेश।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के निरस्तीकरण के आदेश की कॉपी माँगने रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों पर मुक़दमा दर्ज करना यह दर्शाता है कि ये सरकार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल के उद्घाटन में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा करते हैं।

उनपर कोई कार्यावाही नहीं होती विधानसभा अध्यक्ष चार साल बेमिसाल के नाम पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगाकर बिना मास्क के मंच पर रहते हैं उनपर कोई मुक़दमा नहीं होता परन्तु अगर विपक्ष या अन्य आम आदमी अकेले स्कूटर पर मास्क ना पहने तो उस पर मुक़दमा दर्ज किया जाता है या जुर्माना वसूल किया जाता है।
रमोला ने कहा आज दर्ज किये गये मुक़दमों से हम घबराने वाले नहीं हैं ज़रूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष को प्रत्यक्ष रूप से घेरने का काम किया जायेगा और ऋषिकेश को कोविड में धकेलने के लिये जवाब माँगा जायेगा ।