मेथी से बनेगे आपके बाल स्वस्थ और चमकदार

खबर शेयर करें -

 

बालों का गिरना, उनका समय से पहले सफेद होना, ऑयली स्‍कैल्‍प और ऐसी ही न जाने कितनी ही समस्‍याiओं से आप रोजाना गुजरते होंगे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि हमारी रसोई में पाई जाने वाली मेथी किसी जादुई बीज से कम नहीं है। यह आपके बालों से जुड़ी तमाम सस्‍याओं को पल भर में ही दूर कर सकती है।

मेथी के बीज विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये बालों के सफेद होने से बचाने में मदद करते हैं। मुट्ठी भर भीगे हुए मेथी के बीज रोजाना खाने से समय से पहले बाल सफेद नहीं होते हैं। यही नहीं यह चेहरे के लिए बेहद अच्‍छी मानी गई है। यह मुक्त कणों को नष्ट करती है जिससे चेहरे की फाइन लाइन और झुर्रियां दूर हो जाती हैं। आज हम आपको इससे बनने वाले कुछ हेयर पैक की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप प्राकृतिक उपचार के तौर पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

मेथी और तिल का तेल

1-

सामग्री-

  • मुट्ठी भर कटी हुई पुदीने की पत्तियां
  • 5 टेबल स्पून तिल का तेल
  • 2 बड़े चम्मच मेथी के बीज

बनाने की विधि-

  1. एक कटोरे में तेल गरम करें और फिर पत्ते और बीज डालें।
  2. एक बार जब वे चटक जाएं, तो इसे स्टोव से उतार लें और ठंडा होने दें।
  3. तेल को अपने पूरे बालों पर लगाएं।

यह तेल स्‍कैल्‍प पर बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद करेगा और बालों के रोम को पोषण देगा। नियमित रूप से इस्‍तेमाल करने पर बालों का विकास होगा।

आंवला पाउडर और मेथी पेस्ट

2-

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल
  • 3 बड़े चम्मच मेथी के बीज का पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर

बनाने की विधि

  1. इन सभी सामग्रियों के मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  2. इसे अपने बालो की जड़ो पर  एक घंटे तक काम करने दें और फिर इसे शैंपू से धो लें।
  3. सप्ताह में दो बार इसे लगाएं।

    नींबू और मेथी

    3-

    सामग्री

    • 3 बड़े चम्मच मेथी के बीज
    • 4 बड़े  चमच्च नींबू का रस

    बनाने की विधि-

    1. रात भर ठंडे पानी में बीज भिगोएं।
    2. सुबह में, बीज का पेस्ट बनाएं और इसे नींबू के रस के साथ मिलाएं।
    3. इसे 45 मिनट के लिए अपनी स्‍कैल्‍प पर लगा कर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
    4. सप्ताह में एक बार ऐसा करें।