Uttrakhand Times / Rishikesh :-ऋषिकेश के प्रसिद्ध मॉडर्न स्कूल आई.एस.सी. 12वीं बोर्ड के वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम और सी.आई.एस.सी.ई बोर्ड द्वारा 24 जुलाई 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हिमांशु खनका ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सृष्टि कुकरेती ने 92.25%अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान किया। इसके अलावा आशुतोष रावत ने ओर विधि यादव ने 90.75% अंक प्राप्त किए। सी.आई. एस.सी.ई दसवीं बोर्ड के वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम में विपाशा बाला किशन ने 96% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान, तनीषा रावत ओर आयुषी कुकरेती ने संयुक्त रूप से 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान सावन रावत ने 94.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुधांशु वर्मा ने 93.6% सृष्टि रावत ने 92.4%प्रखर पांडे ने 92% प्राची शर्मा ने 91.4% अक्षत बिजल्वाण ओर अक्षित पाढा ने 90.8% तन्मय रावत ने 90.40% और सिद्धांत सेमवाल ने 90% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के संस्थापक एच जी जुयाल एवं प्रधानाचार्य सुश्री नंदनी उनियाल ने छात्र- छात्राओं को बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।