यंग अचीवर एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं एवं उद्यमियों को किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / ऋषिकेश 18 सितंबर। आज  चीला स्थित गंगा भोगपुर (मल्ला) के स्थानीय होटल में यंग अचीवर एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं एवं उद्यमियों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न देशों से पहुंचे उद्यमियों को भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रो में अपना योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि युवा देश का भविष्य है और उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले ‘युवाओं को सम्मान करना सराहनीय पहल है, उन्होंने कहा है कि जब देश में उद्योग होंगे तभी युवाओं को रोजगार भी मिलेगा । युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें तभी हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं । युवा देश के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए तैयार है। आज अनेक युवा ऐसे हैं जो अपने कौशल के बल पर अनेक उद्योग स्थापित कर रहे हैं और उन उद्योगों में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं।


ऐसे युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करते हैं तो वह मात्र व्यक्तिगत रूप से आगे नहीं अपितु पूरा शहर आगे बढ़ता है। इससे अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे युवाओं को प्रेरणा मिलती है। पुरस्कार व्यक्ति के भीतर व्यवस्थित दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि असफलता कोई अपराध नहीं है, बल्कि प्रयास न करना अपराध के समान है। बाधाओं को पार कर ही सफलता हासिल होती है।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे युवा शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश एवं विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में युवाओं को सम्मानित करना अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सम्मानित होने वाले युवाओं एवं उद्यमियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के फाउंडर आरके गुप्ता, राजस्थानी एकेडमी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्राइम ग्रुप के चेयरमैन सुभाष जिंदल, सतमोला ग्रुप के प्रबंधक अनिल मित्तल, बीकानेर वाले फूड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नवरत्न अग्रवाल, जगदंबा कटलरी के निदेशक पवन कंसल, पूजा गुप्ता, गोपाल 56 के निदेशक गौरव गोयल, सिमरन आहुजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।