यज्ञ में सहभागिता से मिलती है सूर्यदेव से सकारात्मक ऊर्जा-अनिता ममगाई

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- तीर्थ पुरोहित समिति ने सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया।

गंगा तट त्रिवेणी घाट में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में महापौर अनिता ममगाई ने बतौर मुख्यातिथि सहभागिता की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हमारा देश सनातन संस्कृति को मानने वाला देश है जिसमें खगोलीय घटना को भी पोराणिक मान्यताओं के लिहाज से मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन का उल्लेख धर्म ग्रन्थों में भी किया गया है। सूर्यग्रहण के चलते परिवार के साथ यज्ञ में सहभागिता करने से भगवान सूर्य से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और ग्रहण का दोष समाप्त होता है। कहा कि, भगवान सूर्य की वजह से संसार में प्रकाश व्याप्त है। ऐसे में यज्ञ से लोगों की कामनाएं पूर्ण होती हैं और लोगों के जीवन से अंधकार मिट जाता है और लोगों का जीवन प्रकाशमान होता है।

इस दौरान महंत विनय सारस्वत, चेतन शर्मा, गौरव, वेद प्रकाश धीगरा, विवेक गोस्वामी, ज्योति शर्मा आदि प्रमुख रूप सेे मोजूद रहे।