यात्रा सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- हर साल चार धाम के कपाट खुलते ही ऋषिकेश में यात्रियों से सड़के एवं गंगा घाट के समीप भीड़ लगना आम बात है। परंतु इस भीड़ को सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्थित करने की सारी ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर पड़ जाती है ।इसी समस्या को समझते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने ऋषिकेश शहर में जगह-जगह यात्रियों को गाइड करने के लिये फ़्लेक्स बोर्ड उपलब्ध कराये।
अधिक जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की यात्रा सीजन जो पिछले 2 साल से कोरोना के कारण बिलकुल बंध पड़ा था।


इस साल राहत के बाद अधिक भीड़ आने की सम्भावना के कारण पुलिस प्रशासन पे अत्यधिक दबाव को देखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा कुछ सूचना बोर्ड पुलिस प्रशासन को दिए गये।


लायन धीरज माख़िज़ा एवं लायन सुशील छाबरा ने भी सभी ऋषिकेश वसियों से पुलिसकर्मीयो के सहयोग के लिय निवेदन किया। पुलिसकर्मी इतनी गर्मी में जिस प्रकार ऋषिकेश में व्यवस्थित यात्रा के लिये प्रयासरत है । उसी प्रकार हम सभी ऋषिकेश वसियों को यह प्रयत्न करना चाहिए की हम उनका सहयोग करे ।


इस कार्यक्रम में अभिनव गोयल, प्रतीक कालिया, राहुल छाबरा एवं सुमित चोपड़ा मौजूद थे ।