युवा न्याय संघर्ष समिति का 9 वें दिन भी धरना जारी रहा,साथ ही उपजिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री तक ज्ञापन सौंपा जाएगा
आज दिनांक 21/10/ 2022 को युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 9 वें दिन भी अंकिता हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए जारी रहा साथ ही प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन को लेने के लिये उपजिलाधिकारी ऋषिकेश धरना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने यथावत ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया ।
धरने में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी द्वारिका बिष्ट ने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने का काम कर रही है चाहे वह अंकिता हत्याकांड के दोषी हों या विधानसभा भर्ती घोटाले के जिससे अब आमजन में बहुत आक्रोश है और लोग अंकिता व उत्तराखण्ड के बेरोज़गारों को न्याय दिलाए बगैर आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है ।प्रवीण जाटव व विक्रम भण्डारी ने कहा कि आज हम सबको साथ मिलकर इस न्याय की लड़ाई को लड़ना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमसे इस विषय पर हमसे सवाल पूछे तो हम कह सकें कि हमें उस अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्ता से लड़ने का काम कर रहे थे ।
संजय सिल्सवाल ने कहा कि हमने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है कि आप अंकिता हत्याकांड के जाँच व विधानसभा में भर्ती घोटाले का संज्ञान लें और उसपर सीबीआई की जाँच बिठाकर कार्यवाही करें ।
धरने व ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन सिंह असवाल, अरविन्द हटवाल, कुसुम जोशी, उषा चौहान, जयेन्द्र रमोला, सुरेन्द्र नेगी, राजेन्द्र कोठारी, लक्ष्मी बुडाकोटी, देवी प्रसाद व्यास, विमल नौटियाल, विमला बहुगुणा, हेमा रावत, जुगल किशोर, किरण त्यागी, रामेश्वरी चौहान, डिम्पल तोमर, लक्ष्मी कठैत, विमला रौथान, स्वरूपी देवी, भगवती चमोली, रवीन्द्र कौर, जन्मदेवी रावत, विमला सेमवाल, शीला कुतरेती, शकुंतला देवी, जया डोभाल, बृजेश डोभाल, नवीन अग्रवाल, विनोद रतूड़ी, करण सिंह पंवार, गुलाब सिंह रावत, शिरोमणि जोशी, अमित सरीन, आदित्य झा, प्रकाश डोभाल आदि उपस्थित थे ।द्वारा संजय सिल्सवाल मीडिया प्रभारी युवा न्याय संघर्ष समिति