युवा संतो का आगे आना और गुरु परम्परा को बढ़ाना समाज के लिए शुभ संकेत है: श्री श्री रविशंकर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर महाराज के ऋषिकेश आगमन पर संत समाज उन्नाव सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज एवं तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आलोक हरि महाराज ने श्री श्री रवि शंकर महाराज से शिष्टाचार भेंट की ।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा की युवा संतों का संत समाज में आगे आना और गुरु परंपरा को आगे बढ़ाना यह संत समाज के लिए शुभ संकेत है इससे आने वाली पीढ़ी एवं जनमानस को आदर्श प्रस्तुत किया जा सकता है जिसे युवा संतो के माध्यम से युवाओं मैं आध्यात्मिक जगत की जोत जलाने में हम कारगर साबित होंगे।


उन्नाव सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कह कि अब समय आ गया है कि हम सभी संतो को अपनी डोर युवाओं के हाथ में देनी चाहिए जिससे हमारे मार्गदर्शन में युवा संत हिंदू राष्ट्र को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म का पूरे विश्व में प्रचार प्रसार करें। अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर एवं सच्चिदानंद साक्षी महाराज समस्त संत समाज ने युवा संत महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज को उत्तरीय उड़ा कर पुष्पा हार पहनाकर सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद दिया।


इस अवसर पर स्वामी विजयानन्द, सरस्वती आलोक हरि महाराज, जगदीश प्रसाद भट्ट, प्रमोद दास, महावीर दास चक्रपाणि सुदर्शन दास आदि मौजूद रहें।