“यू कन्नू रिश्ता” को हरियाणा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में “बेस्ट जूरी च्वाइस अवार्ड” से नवाजा

खबर शेयर करें -

“यू कन्नू रिश्ता” को हरियाणा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में “बेस्ट जूरी च्वाइस अवार्ड” से नवाजा गया है । यह कार्यक्रम हरियाणा के करनाल में सम्पन्न हुआ है । सभी जूरी मेंबर्स ने फिल्म की और सभी कलाकारों की बहुत तारीफ की और कहा की इस तरह की फिल्में बहुत कम बनती है विशेष कर रीजनल सिनेमा में । यह हमारे उत्तराखंड फ़िल्म जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है की हमारी फिल्मे भी अब उस स्तर तक बन रही है कि वे इस तरह के फेस्टिवल में शामिल हो सके ।

फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म एक शिक्षिका के असाध्य रोग से पीड़ित अपनी एक छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष और सीमा पर बलिदान देने वाले एक बलिदानी के परिवार की कथा पर आधारित है।