शिक्षा के मंदिर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में मनाया गया विश्व योग दिवस। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज , आईपीएल वीरभद्र में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय कैडेट कोर, पूरातन छात्र समिति व पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात स्वामी कर्णपाल जी महाराज के सानिध्य में योग का प्रशिक्षण दिया गया तथा योग से अनेकों रोगो के निदान करने के उपायों को बताया गया ।वंदना की सुन्दर प्रस्तुति नीमा पंत तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रमाशंकर विश्वकर्मा, विजय पाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, आदित्य उनियाल, क्रीड़ा अधिकारी पंकज सती पर्यावरण संरक्षण समिति के डा. सुधीर कुमार व के सी जोशी पुरातन छात्र समिति के ओम प्रकाश गुप्ता, आदित्य डंगवाल, अपर्णा सिंह, गीता पंत शर्मा , बबिता , हेमा, जोशी , बी.एन.झा , पूर्व शिक्षिका अंजू रस्तोगी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , ललित कुमार चौहान सहित विद्यालय के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी तरफ राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की दो टुकड़ियों ने परमार्थ निकेतन पोड़ी गढ़वाल में आयोजित योग महोत्सव में प्रतिभाग किया जिसमें उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सपरिवार उपस्थित है टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह तथा मनोज कुमार गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया । इस अवसर पर 50 एनसीसी तथा 50 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।