राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश :राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल, वीरभद्र (ऋषिकेश) देहरादून ,उत्तराखण्ड तथा प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) श्रीनगर , गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25/6/2022 से दिनांक 01/7/2022 तक एक सप्ताह निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर
स्थान : विद्यालय सभागार
प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ0 विनोद नौटियाल तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 रजनी नौटियाल आचार्य योग विभाग व उनके सहयोगी दल द्वारा योग प्रशिक्षण तथा योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए गए।

आज प्रथम दिन
इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डॉ. विनोद नौटियाल जी व डॉ. रजनी नौटियाल जी , श्रीमति नीमा पंत तिवारी व ओम प्रकाश गुप्ता, अपर्णा सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी व हॉकी गुरु श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी ने प्रतिभाग किया।

आज के कार्य का संचालन डॉ. सुधीर कुमार जी व मनोज कुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर
रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर डॉ. भारत भूषण, कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, गीता पंत शर्मा , रूबी धीमान , रितु धीमान , ममता नौटियाल , जय नारायण शर्मा , राजीव , कन्हैया प्रसाद , शकुंतला प्रसाद , नंदिनी , मनीषा , अंकुर गुप्ता, चिराग गुप्ता , समीर , आराध्या, आर्यन , दक्ष , ईशा आदि मौजूद रहे।