राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल मे हो रहे निःशुक्ल योग शिविर का आज समापन हुआ

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल, वीरभद्र (ऋषिकेश) देहरादून ,उत्तराखण्ड, पुरातन छात्र समिति आईडीपीएल वीरभद्र तथा विस्तार केंद्र – प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) श्रीनगर , गढ़वाल ऋषिकेश योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25/6/2022 से दिनांक 01/7/2022 तक एक सप्ताह निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर स्थान : विद्यालय सभागार प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा था जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. विनोद नौटियाल तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ.रजनी नौटियाल (आचार्य योग विभाग) व उनके सहयोगी दल द्वारा योग प्रशिक्षण व प्राकृतिक चिकित्सा के गुर सिखाए जा रहे हैं।यह कार्यक्रम ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन दोनों प्रकार से संचालित किया जा रहा है। जिससे घर में रह कर भी दर्जनों लोग प्रतिभाग कर लाभान्वित हो रहे थे।

इस प्रशिक्षण शिविर का विस्तृत संचालन डॉ. विनोद नौटियाल व डॉ. रजनी नौटियाल जी द्वारा कुछ विशिष्ठ योगाभ्यास के माध्यम से गंभीर रोगों के उपचार तथा आहार विहार की विस्तृत जानकारी दी गई।आज समापन समारोह पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे मेजर गोविन्द सिंह रावत (प्रधानाचार्य श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज , ऋषिकेश) ने सहभाग किया। आपने योग करने के साथ योग के महत्व के बारे मे भी बताया।

आज सेवानिवृत वायुसेना अधिकारी व हॉकी गुरु देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी , कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह , ओम प्रकाश गुप्ता , अंजू रस्तोगी (पूर्व शिक्षिका) , लक्ष्मी नौटियाल , अपर्णा सिंह भी उपस्थित थे।आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार व मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।आज इसी स्कूल के एक छात्र सूरज त्रिसूलिया जिसने जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिन चंडीगढ़ मे प्रतिभाग किया भी उपस्थित रहा।शिविर के समापन के दिन ममता नौटियाल, रूबी धीमान, रितु धीमान, चिराग गुप्ता , रीना कश्यप, रूदाली, महिमा, श्रद्धा , पूजा, श्रृष्टि, कनिका, गरिमा, प्राक्षी , हैप्पी , मधुबाला, स्वाति, छवि, कविता, अनामिका, ईशा , वरदान ,अनुग्रह , मनीषा* आदि मौजूद रहे।