राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times :-आज रविवार 25 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में  सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप का विधिवत शुभारंभ हो गया । यह कैंप युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खंड अधिकारी विनीता नौटियाल के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

जिसमे मुख्य अतिथि  के तौर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत श्री देवेंद्र सिंह नेगी और अन्य अथिति के रूप में  क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ग्राम प्रधान कमलदीप कौर पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़ आदि रहे  ।

प्रशिक्षक पूर्व सैनिक प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा पूर्व सैनिक ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर पूर्व सैनिक महावीर मैखली पूर्व सैनिक अंबर गुरुंग योगा प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत पूर्व सैनिक चंद्रवीर व धर्म सिंह  के द्वारा दिया जा रहा है । आज 25 बालक और 15 बालिकाओं का चयन इस कैंप में किया गया ।

सुबह 6:00 बजे दौड़ फिजिकल वर्क मेडिकल और सभी के डॉक्यूमेंटेशन को चेक  किया गया ।

आप को बता दे कि यह कैम्प 15 दिन तक चलेगा और चयनित बालकों की 5 किलोमीटर व बालिकाओं की 2 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता होगी। जिसमें  प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया जाएगा एवं अन्य सभी बच्चों को इस कैंप से ली गई ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र ब्लॉक द्वारा दिए जाएंगे।