राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझ पर एवं अन्य कांग्रेस नेताओं पर हो रहे मुक़दमे : जयेन्द्र रमोला

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश:- आज गुरुवार 11 नवम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।

जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि कुछ माह से मुझ पर और अन्य कांग्रेस नेताओं पर सरकार के दवाब में आकर पुलिस बेबुनियाद मुक़दमे दर्ज कर रही हैं मेरे ऊपर पूर्व में विधायक ऋषिकेश के दवाब में बिजली विभाग द्वारा खंबों पर प्रचार सामग्री लगवाने को लेकर ऋषिकेश व रायवाला थानों में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।

उसके बाद एक और मुक़दमा आईडीपीएल चौकी में दर्ज करवाया गया और अब तो हद हो गई जिस मामले में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश द्वारा दिनांक 1 फ़रवरी 2021 को व माननीय न्यायालय प्रथम अपर ज़िला जज एंव सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को ख़ारिज कर दिया उसी मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने मुझे बिना सुने पुलिस को एक ऐसे अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति जोकि देशद्रोह व हत्या के मामले में आरोपी है उसकी तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया जबकि आयोग को मुझे भी सुना जाना चाहिये था।

परन्तु एक तरफ़ा कार्यावाही से कहीं ना कहीं आयोग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है और हो सकता है कि आयोग से सही बात ना बताई गयी हो और आयोग को मिथ्या कथन करते हुऐ गुमराह किया गया उससे ये बात छुपाई गई हो कि यह उक्त प्रकरण को दोनो माननीय यायालय द्वारा ख़ारिज किया जा चुका है परन्तु फिर भी आयोग को मुझे व अन्य लोगों को सुनना चाहिये था, मैं जल्द ही अन्य साथियों सहित अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष से मिलकर अपना पक्ष रखूँगा ।

उसके पीछे सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है और मुझे तो पूर्ण विश्वास है कि इसमें क्षेत्रीय विधायक का ही हाथ है क्योंकि जब से मैंने उनके द्वारा किये गये असंवैधानिक कार्यों के लिये आवाज़ उठाने का काम किया तब से वह मेरे से दुर्भावना व राजनीतिक भय रखते हुऐ इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं जोकि सही नहीं है परन्तु मैं क़तई ऐसे झूठे मनगढ़ंत मुक़दमों से डरने वाला नहीं ।

रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा व उनके नेता देश भक्त , साफ़-सुथरी छवि व ईमानदारी की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर ये देशद्रोह, हत्या व वसूली के आरोपियों को शह देकर उनको अपने इसारों पर नचाकर विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मुक़दमे लगवाने का काम करते हैं।

यही इनकी असलियत है जल्द ही इनकी पोल खुलेगी और मैं इन मुक़दमों से डरने वाला नहीं हो सकता है ये मेरे व मेरे परिवार के ऊपर हमला करवा सकते हैं या मेरी हत्या भी कर सकते हैं परन्तु मैं कभी भी इन अपराधियों व इनको शह देने वाले नेता जोकि कई वर्षों से ऋषिकेश का सत्ता पर क़ाबिज़ हैं जिनको अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकने का भय लगा है इनसे डरने वाला नहीं हूँ चाहे मेरी जान क्यों ना चली जाये मैं हमेशा अन्याय के विरूद्ध खड़ा रहूँगा ।

प्रेस वार्ता में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव, पूर्व प्रदेश सचिव अरविन्द जैन, विमला रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जैन, प्रदीप सचिव विजयपाल रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेन्द्र पाल पाठी, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जगजीत सिंह जग्गी, प्रिंस सक्सेना, मनोज त्यागी, वीर सिंह नेगी, राजेश शाह, चतर सिंह बर्तवाल, धर्मेंद्र गुलियाल मौजूद थे ।