राजस्थान से कावड़िये पहुँचने लगे हैं गोमुख से जल लाने के लिए, लेकिन ग्रीन कार्ड नहीं बन पाया रोका भद्रकाली चेक पोस्ट पर
नरेंद्र नगर तहसील के मुनि की रेती इलाके में राजस्थान से आये ये कावड़िये या भोले आप देख सकते हैं। कावड़िये जिसमें पुरुष और महिलायें दोनों हैं। ये लोग जा आ रहे हैं उत्तरकाशी जिले के गोमुख…जहाँ से मान गंगा निकलती हैं वहां से जल लाएंगै.पैदल …उसके बाद ये 26 तारीख को जयपुर पहुंचेंगे….ऐसे में यह कोई तपस्या से कम नहीं है..लेकिन धर्म में आस्था सबसे बड़ी बात है वही इनको यहाँ खींच कर लाती है।अब इनके साथ समस्या या हो गयी है इनका ग्रीन कार्ड नहीं बन पाया पहाड़ा में जाने केलिए ..यानी यात्रा के लिए..क्योँकि arto ऑफिस लेट में पहुंचे..और ऑफिस हो था बंद……अब ये मुनि की रेती इलाके में भद्रकाली चेक पोस्ट पर इनको रोक लिया गया है। आज इनको यही रुकना पड़ेगा..कल सुबह जब ग्रीन कार्ड बनेगा तब जायेंगे पहाड़ यानी उत्तरकाशी ….लगभग दो दिन लगेंगे इनको गौमुख पहुँचने में। आपको बता दें ग्रीन कार्ड जरुरी है जो भी यात्रा के लिए आएगा….तभी वह आगे जा पायेगा नहीं तो रोक लिया जायेगा…..क्या कहना है यात्रियों का सुनिए आप भी …