राज्य आंदोलनकारियों ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गांधी जयंती
उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई जिसमें सैकड़ों राज्य आंदोलनकारियों ने शिरकत की बैठक में मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई आईडीपीएल निवासी गीता पटवाल एवं अंकिता भंडारी को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई सभा का संचालन वेद प्रकाश शर्मा तथा अध्यक्षा श्रीमती उषा रावत ने की
मित्रों से देवभूमि उत्तराखंड एवं देश की खुशहाली के लिए कामना की गई उक्त अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें वक्ताओं में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाई, गंभीर मेवाड़, संजय शास्त्री पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र भंडारी विक्रम भंडारी, बलवीर सिंह नेगी, हुकम पोखरियाल, नारायण दत्त गौड़ सत्य प्रकाश ज़ख्मोला गुलाब सिंह रावत युद्धवीर सिंह चौहान केके बिजलवान राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी महेंद्र सिंह बिष्ट उमेश कंडवाल राकेश सेमवाल श्रीमती उषा रावत सरोज डिमरी रामेश्वरी चौहान कुसुम लता शर्मा उर्मिला डबराल कमला पोखरियाल लक्ष्मी कंडवाल जयंती नेगी विशेश्वर मनोहरी विश्वेश्वरी बिष्ट दर्शनी रावत जया डोभाल विमला नौटियाल शीला ध्यानी चंद्रा रतूड़ी कमला रौतेला सुशीला राणा कमला पोखरियाल चैता कंडवाल पूर्णा राणा चमन सिंह पवार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।