राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता, फेक न्यूज़ कार्यशाला के सफल होने पर डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
नरेंद्र नगर- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा” फेक न्यूज़” पर कार्यशाला के सफल आयोजन एवं सराहनीय योगदान के लिए कार्यक्रमों के आयोजन सचिव एवं पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
मंगलवार को उल्लेखनीय है कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आजादी के अमृत काल के मद्देनजर “देशभक्ति की थीम “पर 13 अगस्त से 30 अगस्त 2022 के मध्य पत्रकारिता के छात्रों के कौशल विकास के लिए राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसके संपादन में डॉ बर्त्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुनः महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 12 सितंबर को “फेक न्यूज़” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके संपादन में आयोजन सचिव के रूप में डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने असाधारण योगदान दिया।कालेज प्राचार्य एवं उक्त कार्यक्रमों में संरक्षक की भूमिका में रहें प्रोफेसर आर के उभान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ बर्त्वाल को विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया है।
कॉलेज स्तरीय कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रभारी डॉक्टर सृचना सचदेवा, डॉक्टर सपना कश्यप , डॉक्टर चंदा नौटियाल , डॉक्टर शैलजा रावत ,डॉ ईरा सिंह ,डॉ राकेश नौटियाल ,डॉ जितेंद्र नौटियाल,विशाल त्यागी के अलावा कालेज के अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र के लिए डॉक्टर बर्त्वाल को बधाई दी।