रामनगर में दर्दनाक हादसा पानी में बही कार 9 लोगों की हुई मौत
रामनगर : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है. घटना सुबह पांच बजे की है.स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे. मौके पर जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य चला रहा है.।
घटनास्थल से सभी शव बरामद हो चुके हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे. एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है. तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे. दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं. एसडीएम ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी. गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है. इस मामले में चश्मदीद का बयान भी सामने आया है.
प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी. इस कार में कुल 10 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक महिला को सकुशल बचा लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यो में जुटा रहा. अब सारे शव बरामद हो चुके हैं. चश्मदीद ब्रह्मपाल जो काशीपुर से आ रहे थे उनका कहना है कि “उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो लोग नहीं माने. जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. “आजकल पहाड़ों में बारिश लगातार जारी है. ऐसे में जो गदेरे होते हैं उनका भरोसा नहीं होता है कब पानी आ जाये, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.