रायवाला। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक कर दिए दिशा- निर्देश
थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल संपन्न कराने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चुनाव आयोग एवं राज्य सरकार के दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय ऋषिकेश व थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा छिद्दरवाला में जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डी0 सी0 ढौंडियाल (पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश) छिद्ददरवाला थाना रायवाला में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल/ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं चुनाव आयोग तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशों का पालन कराने के लिए छिद्दरवाला क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ,पार्टी पदाधिकारियों व ग्राम प्रधानों व आमजन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे निम्न आदेश- निर्देशो के पालन हेतु अवगत कराया गया –
• –गोष्ठी में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों से सभी आगंतुक महानुभावों को भली-भांति अवगत कराया गया । कोविड-19 संक्रमण से बचाव करते हुए विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग हेतु की अपेक्षा की गयी ।
•गोष्ठी में उपस्थित छिद्दरवाला क्षेत्र के सभी संभ्रान्त व्यक्तियों से आगामी विधान-सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपने विधान सभा क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु चुनाव आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने हेतु बताया गया। आगामी विधान सभा-2022 के दृष्टिगत ऐसे सक्रिय अवांछनीय तत्व जिनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वाले अराजक तत्वों के सम्बन्ध में सूचना देने हेतु बताया गया ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके।
• -क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा गोष्ठी मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चुनाव के दौरान विभिन्न पार्टी उम्मीदवारों द्वारा दिये गये किसी भी प्रकार के प्रलोभन (धन /अन्य) मे पड कर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्तपन न करने की अपेक्षा की गयी है।
• -चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के प्रत्याशी /कार्यकर्ता के प्रभाव / डर मे आकर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करने की अपेक्षा की गयी है ।
• गोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों को कोविड-19 फेज III में राज्य सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू समय 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लगाया गया है। जिसमें सभी क्षेत्र वासियों अक्षरशः पालन करने हेतु बतया गया। सभी व्यक्तयों को कोविड-19 के दृष्टिगत उचित सामाजिक दूरी तथा मास्क का अनिवार्य रुप से पालन करने हेतु बताया गया साथ ही अवगत कराया गया कि उपरोक्त आदेश का पालन ना करने पर कोविड-19 के अन्तर्गत विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
• यदि कोई भी उपरोक्त आदेश निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।
उपरोक्त आदेश निर्देशों पर सभी आगंतुकों द्वारा पुलिस को आवश्यक सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया गया है तथा उनके द्वारा चुनाव निर्विघ्न/शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
डी0सी0 ढौंडियाल (पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश), भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला), भगवान सिंह पोखरियाल (ब्लाक प्रमुख), धनराज सिंह रावत (व्यापार मंडल अध्यक्ष छिद्दरवाला)
देवेंन्द सिंह नेगी उर्फ गुड्डू (जिला पंचायत सदस्य )
अमर खत्री (क्षे0पं0सदस्य),बरफ सिंह पोखरियाल (BDC मेंम्बर),अम्बर गुरूंग (स्थानीय निवासी साहबनगर ), हर्षमणि पैन्यूली (स्थानीय निवासी छिद्दरवाला), अन्य स्थानीय निवासी /जनप्रतिनिधि छिद्दरवाला