रायवाला का हो रहा है सौंदर्यकरण: स्वागत द्वार और गलियों में लगाए गए साइन बोर्ड। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

ग्राम सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत ग्राम पंचायत रायवाला की सीमा पर स्वागत द्वार और प्रत्येक गली में साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे गलियों में घर का पता ढूंढना आसान हो जाएगा।

रविवार को ग्राम प्रधान सागर गिरि और पंचायत सदस्यों ने पूजा अर्चना कर नव निर्मित स्वागत द्वार और साइन बोर्ड जनता को समर्पित किए। ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव की आबादी और घरों की संख्या काफी बढ़ गयी है। कई कालोनियां, गलियां और सड़कें होने से बाहर से गांव में स्वजनों से मिलने आने वालों को उनके घर ढूंढने में काफी परेशानी होती थी। अब प्रत्येक गली में बोर्ड और स्वागत द्वार बनने से न केवल गांव में पहुंचना आसान होगा बल्कि सुंदरता भी बढ़ेगी। सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंचें भी लगवाई गयी हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड पंचायत निधि से लगाए जा रहे हैं।

इस दौरान उप प्रधान जयानंद डिमरी, सदस्य संदीप खंतवाल, संदीप पोखरियाल, सूरज शर्मा, नरेश तिवारी, तुलसी पांडे आदि रहे