रायवाला क्षेत्र में खुशी की लहर होनहार बेटा सौरभ पाल बना कस्टम अधिकारी
रायवाला : रायवाला क्षेत्र के बच्चों ने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए है, कुछ महीने पहले क्षेत्र से 3 होनहार युवा सेना में अधिकारी बने। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। ऐसे ही एक और होनहार सौरभ पाल ने एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा में सफल होकर कस्टम अधिकारी बन रायवाला का नाम रोशन किया है ।
सौरभ अत्यंत साधारण परिवार के हैं और उनके पिता आटो चालक हैं।
एसएससी सीजीएल 2022 के परीक्षा परिणाम में उन्हें 1800 वीं रैंक मिली। सौरभ की बड़ी बहन नीलम पाल ने बताया कि सौरभ इस वक्त पुणे अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हैं। नीलम के मुताबिक सौरभ ने एसएससी सीजेएल के लिए बिना किसी कोचिंग की मदद के घर पर रहकर ही तैयारी की और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली। सौरभ ने वर्ष 2010 में राजकीय इंटर कालेज रायवाला से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से की है। करीब 20 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में सौरभ की माता का देहांत हो गया था। पिता ने ही उनकी व तीन बहनों की देखभाल की। ग्राम प्रधान अनिल कुमार व समाजसेवी अजय साहू ने सौरभ को क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और घर आगमन पर उनको सम्मानित करने की बात कही है।