रायवाला पुलिस के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन ना करवाने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध की कार्यवाही
रायवाला: रायवाला पुलिस द्वारा बार बार सभी मकान मालिको को अपने अपने किरायेदारों के सत्यापन हेतु अवगत कराया जा रहा है। अत: जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही करवाया गया है उनके विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम मे कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 27.08.22 की प्रात: 6:00 बजे से थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के द्वारा थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत (खांडगांव, प्रतीतनगर) में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चला गया। व कुल 32 मकानो को चैक कर किरायेदारों के सत्यापन चैक किये गये । 03 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही करवाया गया था उनके विरूद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम मे कार्यवाही की गयी ।
इस अभियान मे थानाध्यक्ष महोदय रायवाला द्वारा सत्यापन हेतु स्वयं उपस्थित रहकर थाने पर नियुक्त टीम व चीता मोबाइल की टीमें बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही करवायी गयी ।
अभियान से पहले थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1-कुल चेक किए गए मकान /व्यक्ति- 32
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय- 3 चालान ।
3- कुल जुर्माना माननीय न्यायालय- 30000/- रूपये जुर्माना (तीस हजार रूपये ) ।
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला )
2- – म0उ0नि0 रचना देवरानी
3-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
4 – का0 1411 मुकेश धस्माना
5- का0 98 गोनी पुरी
6- का0 625 योगेन्द्र पेटवाल
7- का0 1378 आशुतोष
8- का0 878 राजीव
9- का0 1202 शीशपाल