रायवाला पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों के विरुद्ध की कार्यवाही ।
रायवाला पुलिस द्वारा विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध कच्ची शराब निर्माण के लिए उपयोग में लाई जा रही 05 कच्ची शराब की अवैध भट्टीयों को क्षतिग्रस्त कर अवैध उपकरण व बरतनों को कब्जे पुलिस लिया गया तथा कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जा रही करीब 3800 लीटर लाहण को मौके पर ही नष्ट किया गया।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, कच्ची शराब निर्मित करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया ।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.01.2022 को थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत कच्ची शराब निर्मित करने वाले स्थानों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। उपरोक्त अभियान के अंतर्गत थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत साहबनगर, नवाबवाला, छिद्दरवाला से सटे जंगल क्षेत्र में बनी 05 अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को पूर्णतःक्षतिग्रस्त किया गया तथा अवैध कच्ची शराब की भट्टियों से सम्बन्धित उपकरण, बरतन, आदि सामग्री को अपने कब्जे में लिया गया। उपरोक्त कच्ची शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली 3800 लीटर के लगभग लाहण को मौके पर ही नष्ट किया गया।
पुलिस टीमः-
01-उ0नि नीरज त्यागी
02-कानि0 787 दिनेश महर
03-कानि0 527 प्रवीन नेगी
04-कानि0 606 कुलदीप
05-कानि0 25 सोमवीर
06-कानि0 228 प्रदीप गिरी