रायवाला पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले को रंगे हाथ पकड़ा

खबर शेयर करें -


पुलिस द्वारा चैकिंग /गश्त के दौरान छिद्दरवाला पुलिस चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना कि नबाववाला मे खेत के किनारे झाडियों में एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब की कसीदगी कर रहा है। उसी समय पुलिस उस नबाववाला स्थित 28 बीघा प्लाटिंग के बगल मे खेत किनारे अपने निजीवाहनो से पंहुचे । तो उस स्थान पर झाडियों के पास धुआं दिखाई दिया ।

वहां एक व्यक्ति जिसके एक हाथ मे एक काचं की बोतल जिसमे टीन के कनस्तर से एक प्लास्टिक का पाइप लगा था जिसमें से तरल पदार्थ टपक रहा था। उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम परशुराम पुत्र चेतराम निवासी निकट पैट्रोल पंप रावत मार्केट छिद्दरवाला थाना रायवाला दे0दून उम्र-48 वर्ष बताया। मौके पर मिले दो ड्रम जिनमें लगभग 800 लीटर लाहन भरा था पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उस व्यकित से 10 लीटर कच्ची शराव मय शराब बनाने के उपकरण व जलती हुई भट्टी के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर जिसके विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 30/2022 धारा 60 आब0अधि0 बनाम परशुराम पंजीकृत किया गया।

बरामदगी विवरण
==========
01-10 लीटर कच्ची शराब
02-कच्ची शराब बनाने के उपकरण ।

पुलिस टीमः-
=========
01- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
02- का0 527 प्रवीण सिंह
03-का0 25 सोमवीर सिंह