रायवाला पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार एक युवक

खबर शेयर करें -

रायवाला पुलिस नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी बड़ी कार्यवाही में 232 नशीले कैप्सूल (PYEEVON SPAS PLUS ) की अवैध तस्करी करते हुए एक युवक को UK14F2588 मोटरसाइकिल ब्लैक पल्सर के साथ किया गया गिरफ्तार।

19 जनवरी को रात लगभग 9:40 बजे तीन पानी पुलिया फ्लाई ओवर छिद्दरवाला के पास गस्त/ चैकिंग के दौरान नेपाली फार्म की तरफ से आने वाली एक मोटरसाइकिल वाहन मो0सा0 UK14F-2588 को आता देख रुकने का इशारा किया तो वह तुरन्त गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगा किन्तु पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार को वाहन सहित पकड़ लिया गया। नाम-पता पूछने पर मोटरसाइकिल सावर ने अपना नाम पवन कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी हनुमान मंदिर, छिद्दरवाला चौक, थाना रायवाला दे0दून, उम्र -23 वर्ष बताया।

व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो अपने दोनों हाथों से एक दवाई के डिब्वे को अपने जेकेट के अंदर छिपाने का प्रयास करने लगा । उक्त दवाई के डिब्बे को चैक किया गया तो डिब्बे पर वाहर से NRx 308 capsules Dicyclomine HCI , Tramadol HCI & Acetaminophen capsules ,pyeevun spas plusअंकित है। डिब्वे को खोलकर चेक किया तो डिब्बे के अंदर कुल 29 पत्ते हैं और प्रत्येक पत्ते मे 8-8 कैप्सूल हैं , गिनती की गयी तो कुल 232 कैप्सूल है

युवक के पास उक्त दवाइयों को रखने का को लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 22/2022,धारा 8/22/60 बनाम पवन कश्यप पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त कैप्सूल को राहुल उर्फ देव नाम के व्यकित से खरीद कर लाता हूं जिसका पता व मोबाइल न0 मुझे याद नही है, और अब मैं इन कैप्सूल को छिद्दरवाला आदि स्थानों पर उक्त कैप्सूलों को नशे के आदी लोगों को बेचता हूं ।