रायवाला पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार एक युवक
रायवाला पुलिस नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी बड़ी कार्यवाही में 232 नशीले कैप्सूल (PYEEVON SPAS PLUS ) की अवैध तस्करी करते हुए एक युवक को UK14F2588 मोटरसाइकिल ब्लैक पल्सर के साथ किया गया गिरफ्तार।
19 जनवरी को रात लगभग 9:40 बजे तीन पानी पुलिया फ्लाई ओवर छिद्दरवाला के पास गस्त/ चैकिंग के दौरान नेपाली फार्म की तरफ से आने वाली एक मोटरसाइकिल वाहन मो0सा0 UK14F-2588 को आता देख रुकने का इशारा किया तो वह तुरन्त गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगा किन्तु पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार को वाहन सहित पकड़ लिया गया। नाम-पता पूछने पर मोटरसाइकिल सावर ने अपना नाम पवन कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी हनुमान मंदिर, छिद्दरवाला चौक, थाना रायवाला दे0दून, उम्र -23 वर्ष बताया।
व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो अपने दोनों हाथों से एक दवाई के डिब्वे को अपने जेकेट के अंदर छिपाने का प्रयास करने लगा । उक्त दवाई के डिब्बे को चैक किया गया तो डिब्बे पर वाहर से NRx 308 capsules Dicyclomine HCI , Tramadol HCI & Acetaminophen capsules ,pyeevun spas plusअंकित है। डिब्वे को खोलकर चेक किया तो डिब्बे के अंदर कुल 29 पत्ते हैं और प्रत्येक पत्ते मे 8-8 कैप्सूल हैं , गिनती की गयी तो कुल 232 कैप्सूल है
युवक के पास उक्त दवाइयों को रखने का को लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 22/2022,धारा 8/22/60 बनाम पवन कश्यप पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त कैप्सूल को राहुल उर्फ देव नाम के व्यकित से खरीद कर लाता हूं जिसका पता व मोबाइल न0 मुझे याद नही है, और अब मैं इन कैप्सूल को छिद्दरवाला आदि स्थानों पर उक्त कैप्सूलों को नशे के आदी लोगों को बेचता हूं ।