रायवाला पुलिस ने लाउडस्पीकर से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी किनारे रहने वाले लोगों को कर रही अलर्ट

खबर शेयर करें -

आज रायवाला पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट कर रही है रायवाला, गौहरीमाफी, छिद्दरवाला और हरिपुर कला क्षेत्र में सरकारी वाहनों के द्वारा नदी किनारे-किनारे निवास करने वाले व्यक्तियों को भारी वर्षा होने के कारण बाढ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षित रहने हेतु प्रचार-प्रसार कर सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी।

आपको बता दे कि मानसून की शुरुवात हो चुकी है पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से नदी नालों में जल का स्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने से नदी में कभी भी बाढ़ आ सकती है।

भारी वर्षा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के नदी किनारे-किनारे वाले क्षेत्रो में चेतावनी हेतु टीम गठित की गयी जिसमें उ0नि0ज्योति प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में गठित टीम सरकारी वाहन द्वारा रायवाला गौहरीमाफी,छिददरवाला,और हरिपुरकला क्षेत्र में नदी किनारे-किनारे निवास करने वाले व्यक्तियों को भारी वर्षा होने के कारण बाढ प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षित रहने हेतु प्रचार-प्रसार कर सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी।

पुलिस टीम-
रायवाला/गौहरीमाफी
1-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2-कानि0752 रविन्द्र पाल
3-कानि01286अमित सैनी
हरिपुरकला
1-कानि078 सुवोध नेगी
2-कानि0755कृष्णप्रकाश
छिददरवाला/साहबनगर
1-कानि0527 प्रवीन नेगी
2-कानि01474भजन भारती