रायवाला पुलिस ने सट्टा लगाने वाले सटोरियों को किया गिरफ्तार
रायवाला पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रुप से सट्टा लगाने वाले सटोरियों के विरुद्ध की गयी बडी कार्यवाही में सट्टे के नम्बर लिखी गयी 02 डायरियों व 7800/- (सात हजार आठ सौ रुपये) की बरामदगी के साथ 02 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार ।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला में सट्टा लगाने वाले, जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की और रायवाला से दो सट्टे लगाने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है।
1.रेलवे स्टेशन रायवाला के पास खोखे के पीछे सट्टा लगाया जा रहा था-
थानाध्यक्ष रायवाला ने सट्टा लगाने वाले, जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया । जिसमें सट्टे , जुआ खेलने वालों पर सख्त करवाई की। पुलिस टीम ने 3 जनवरी को अभियान चलाया गया । अभियान के अन्तर्गत मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि रेलवे स्टेशन रायवाला के पास खोखे के पीछे कुछ लोग खाई बाड़ी/सट्टे लगाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस टीम जब रेलवे स्टेश रायवाला के पास पहुंचे तो सट्टे लगाने वाले व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तुरन्त भाग खड़े हुए। किन्तु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने अपना नाम अमित कुमार S/O स्व0 हुकुम सिंह R/O प्रतित नगर पम्प हाउस के पास, थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक डायरी बरामद हुयी जिस पर सट्टा लागने से सम्बन्धित नम्बर तथा 3730/- रुपये बरामद हुए। जो सट्टे में लगाये गये रुपये थे। अभियुक्त के विरुद्ध उक्त सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 02/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
2.रायवाला अंडर पास के पास सट्टे लगाया जा रहा था–
मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि रायवाला अंडर पास के पास कुछ लोग खाई बाड़ी/सट्टे लगाने का कार्य कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम जब रायवाला अण्डर पास के पास पहुंचे तो खाई बाड़ी/सट्टे लगाने वाले व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तुरन्त भाग खड़े हुए। किन्तु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने अपना नाम मौ0 जहीर S/O मौहम्मद हनीफ R/O मुर्गी फार्म रायवाला, थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक डायरी ग्रे कलर जिस पर सट्टा लागने से सम्बन्धित नम्बर तथा 4070/- रुपये बरामद हुए। जो सट्टे में लगाये गये रुपये थे। अभियुक्त के विरुद्ध उक्त सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 03/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
सटोरियों के नाम एवं पत्ते-
01-अमित कुमार S/O स्व0 हुकुम सिंह R/O प्रतित नगर पम्प हाउस के पास, थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष
02-मौ0 जहीर S/O मौहम्मद हनीफ R/O मुर्गी फार्म रायवाला, थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष
अभियुक्तगण से बरामद मालः-
01-सट्टों से सम्बन्धित नम्बप लिखि हुयी 02 डायरियां
02-7800/- ( सात हजार आठ सौ रुपये।)
पुलिस टीमः-
01-उ0नि0 धनंजय कुमार सिंह
02-उ0नि0 रचना देवरानी
03-कानि0 787 दिनेश महर
04-कानि0 228 प्रदीप गिरी
05-कानि0 606 कुलदीप
06-कानि0 1427 राजीव