रायवाला प्रतीतनगर में पेयजल पाइपलाइन से हो रहें लीकेज से जल्द मिलेगा छुटकारा

खबर शेयर करें -

रायवाला प्रतीतनगर क्षेत्र में पेयजल लीकेज की समस्याओं से मिलेगा जल्द छुटकारा। ग्रामीणों ने जल संस्थान और कार्यदाई संस्था को ग्राम में हो रही लीकेज की समस्याओं से अवगत कराया गया।जिसको ले कर जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत एवं कार्यदाई संस्था आरजी ज्योति के प्रोजेक्ट मैनेजर अखिल वर्मा ने इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए कहा।

आपको बता दे रायवाला एवम् प्रतीतनगर काफी समय से पेयजल लीकेज समस्या से जूझ रहा है। राहगीरों को आने जानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों में पानी बहने से कीचड़ की समस्या उत्पन हो गई है।

प्रतीतनगर एवं रायवाला क्षेत्र में पेयजल लीकेज की समस्याओं से जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत एवं कार्यदाई संस्था आरजी ज्योति के प्रोजेक्ट मैनेजर अखिल वर्मा को अवगत कराया एवम् इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए कहा।

विभागीय अधिकारी कमलेश पंत जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जहां-जहां पेयजल की समस्या है इनको जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। जिन स्थानों (प्रतीतनगर, खांडगांव एवं रायवाला) में पेयजल लाइन नहीं बिछ पाई हैं वहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली जाएगी। जिसके लिए योजना शासन द्वारा स्वीकृत है। इसके साथ ही अधिकारियों को उपभोक्ताओं के मीटर संबंधी एवम् अन्य शिकायतों से भी अवगत कराया।