रायवाला में रस्याँण समलौंण सांस्कृतिक महोत्सव रहा मीना राणा व गजेन्द्र राणा के नाम। देखिये वीडियो….

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा आयोजित रायवाला महोत्सव रस्याँण समलौंण सांस्कृतिक मेले का शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया । विधान सभा अध्यक्ष ने पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के संस्थापक सुमन धस्माना को बधाई शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोने के साथ साथ संस्कृति को संरक्षित करने का काम रहे है व रायवाला की अलग पहचान बनाई है । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पौराणिक देवभूमि सोसाइटी की सराहना करते हुए अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 2लाख रूपए देने की भी घोषणा की|

तीन दिवसीय रायवाला महोत्सव में उत्तराखंडी व्यंजन और संस्कृति आकर्षण का केंद्र रही। इसमें सांस्कृतिक मेले के साथ ही उत्तराखंडी पहाड़ी व्यंजन जैसे अरसे, मंडवे की रोटी, झंगोरे की खीर, कंडाली का साग, रलौ दाल, चैंसु गैथ की दाल, पहाडी दालों की पकोड़ी आदि व्यंजन भी परोसे गए। क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी| इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम धाम रही|महोत्सव में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा, लोक गायिका मीना राणा आदि की प्रस्तुति पर स्थानीय लोग जमकर थिरके ।

क्षेत्रीय विद्यालय में सतेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रतीतनगर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेले व महोत्सव सामाजिक समरसता और सद्भावना का संदेश देते हैं।इस प्रकार के महोत्सव हमारी पौराणिक धरोहरों और पौराणिक रीति-रिवाजों के प्रति युवाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा की प्राचीन गीतों, नृत्यों और वाद्य यंत्रों को पुनर्जीवित कर राज्य की इन अनुपम धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन करना जरूरी है।लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पहाड़ के आम जनमानस की जिम्मेवारी भी है| ऐसे आयोजन से न केवल लोक मजबूत होगा अपितु युवा पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेगी।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री सुदेश कंडवाल, आचार्य सुमन धस्माना, जिला पंचायत दिव्या बेलवाल, अंकित तिवारी, राकेश तिवारी, बिना बंगवाल, कमलेश भंडारी , भागीरथी भट्ट, दीपक चमोली, महावीर पवार, सुषमा चमोली, चंद्रेश्वर धस्माना, चंद्रकांता बेलवाल, प्रधान सागर गिरी मधु सेमवाल् दीपा चमोली भगवती सेमवाल् वीरेन्द्र नौटियाल् मातवर सिह पंवार ममता पन्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे|