ई रिक्शा चालक ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सेवा देकर पेश की मिसाल। देखिए वीडियो
रायवाला प्रतीत नगर रक्षाबंधन के मौके पर ई रिक्शा वाले ने एक मिसाल पेश की है रक्षाबंधन के दिन सुबह 6:00 बजे से और शाम के 9:00 बजे तक उन्होंने उनके ई रिक्शे पर बैठने वाली हर एक महिला चाहे वह किसी भी उम्र की है छोटी बच्ची से लेकर एक वृद्ध महिला तक उन्होंने कोई चार्ज ना लेने की ठानी है।
ई रिक्शा चालक पर सवारी 10₹ लेते है ऐसे में पूरे दिन महिलाओं को फ्री सेवा देना बड़ी बात है ।अनिल कुमार जो स्थानीय है उन्होंने बताया की सुनील कुमार अच्छा कार्य कर रहे है। उनसे प्रेरित होकर और लोग भी आगे आएंगे और महिलाओं के लिए कुछ अच्छा करेंगें।
सुनील कुमार जो एक रिक्शा चालक हैं और होशियारी मंदिर प्रतीत नगर में रहते हैं उनका कहना है कि कुछ पिछले साल रक्षाबंधन पर उन्होंने देखा कि किसी ने बहनों को रिक्शे में फ्री सेवा दी उसी से प्रेरित होकर वे इस साल रायवाला प्रतीत नगर और गोहरी माफी जाने वाली सभी महिलाएं जो उनके रिक्शा में बैठेगी किसी भी उम्र की उनको फ्री सेवा देने की सोची।