रायवाला में कैंडल मार्च व जन आक्रोश रैली निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर की हत्यारों को फांसी की मांग
रायवाला में अंकिता हत्याकांड को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने आज प्रतीतनगर व गोहरी माफी में कैंडल मार्च व रैली के माध्यम से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि दोषियों को तुरंत फाँसी को सजा दी जाए जो दुबारा को अंकिता के जैसे बेटी पीड़ित न हो सके.
प्रतीतनगर में भी हनुमान चौक पर जनप्रतिनिधियों व सभी लोगों ने मिलकर कैंडल मार्च निकालकर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. गुस्साये ग्रामीण की सरकार से मांग है कि दोषियो को फाँसी दी जाए तभी अंकिता को न्याय मिल पायेगा.
प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल, गणेश रावत, राजेश जुगलान, विवेक रावत, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, एके सिंह, अजय शाहू, उप प्रधान रेखा पोखरियाल, वार्ड सदस्य आशा, सरोज, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रवि रावत, शिव सिंह, दिनेश रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष सीता गौर, अभिषेक पठोई, विपिन कुकरेती, नेहा, विशन देइ, मंजू,मधु, आंवला देवी, पूजा, हेमलता, आकृति, दीप्ति,संजय, नीतीश, सुनील, राकेश, उपेंद्र, दीपक, आशा कार्यकर्ता संगीता गौर, सरला चौधरी आदि मातृशक्ति मौजूद थी.