रायवाला में तीन दिवसीय (राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन कार्यक्रम) लघु मेलें का मेयर ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश-   नगर निगम  महापौर ने रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित तीन दिवसीय लघु मेले का बतौर मुख्य अतिथि बन उद्धघाटन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम मेयर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहां की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सशक्त एवं स्थायी संस्था बनाकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिससे उनकी आजीविका और आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो सके। इससे पूर्व महापौर ने कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए दीपावली पर्व के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न हस्तशिल्प प्रोडक्ट्स का बारीकी से अवलोकन कर उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोगों की यह मेहनत घरों की दहलीज तक सिमटी अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर लक्ष्मी , बबीता सैनी, आयुष्मति, अंजू सैनी , संता देवी, दीप्ति सैनी, ग्राम प्रधान अनिल कुमार ,उपप्रधान अंजना चौहान पंचायत सदस्य अजय व अनीता शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।