रायवाला में बनेगा हाईटेक मिनी स्टेडियम

खबर शेयर करें -

रायवाला 8 जनवरी| ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला में प्रस्तावित हाईटेक मिनी स्टेडियम के लिए 99.50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 39.80 लाख रुपए शासन द्वारा मुक्त कर दिए गए हैं जिसकी जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी|


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की मांग वह विगत काफी समय से करते आ रहे थे जिसको लेकर वह विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत रहे, इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर में आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान भी घोषणा की गई थी| विधानसभा अध्यक्ष ने हाईटेक मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 99.50 लाख रुपए की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री सहित खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाईटेक मिनी स्टेडियम रायवाला में प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल में सुनहरा अवसर मिलेगा|विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हाईटेक मिनी स्टेडियम का निर्माण पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (खेल) द्वारा किया जाना है|