रायवाला में विश्व बैंक पोषित पेयजल योजना का ग्रामीणों ने किया विरोध।देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

रायवाला: रायवाला इलाके में ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व बैंक पोषित पेयजल योजना का विरोध शुरू हो गया है विभाग की ओर से लोगों को बिना रीडिंग के ही हजारों रुपए के बिल भेज दिए गए हैं। ऐसे में लोगों का पारा चढ़ गया है कई लोगों के नल बंद होने के बावजूद भी बड़ी राशि के बिल आए हैं। इससे लोगों में अब आक्रोश फैला हुआ है।

गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया कुछ लोगों ने हनुमान चौक स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें नीचे उतार दिया प्रतीत नगर रायवाला और खांड गांव ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने पेयजल बिल्कुल सही किए जाने की मांग की लगभग 2 घंटे तक पर जल संस्थान के परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा किया।

ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे धरने पर भी बैठ गए थे सोमवार को अधिशासी अभियंता के रायवाला आने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत ने बताया कि सोमवार को बड़े अधिकारी आकर लोगों से बात करेंगे।

वही मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ग्राम प्रधान अनिल कुमार शंकर दयाल धनी सागर गिरी व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक रावत हर्ष मणिलाल बबीता रावत चंद्रकांता बेलवाल संजय पोखरियाल कुंवर नेगी मोहन कंडवाल विजय शर्मा आदि लोग इस दौरान उपस्थित रहे।