रायवाला में चलेगा 5 से 12 अप्रैल तक चिंतन शिविर, डा. मोहन भागवत के साथ भाजपा के बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूद।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के रायवाला स्थित ओरोवैली आश्रम में होने वाले अखिल भारतीय चिंतन शिविर में सरसंघचालक डा. मोहन भागवत सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रहेगी, जिसमे संघ अपनी 20 साल के आगामी योजनाओं को लेकर खाका तैयार करेगा।
बताया जा रहा है कि चिंतन शिविर में साल 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में भव्य तरीके से मनाए जाने पर भी चर्चा होगी।
चिंतन शिवर कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है सोमवार को आरएसएस प्रमुख डा. मोहन भागवत रायवाला पहुंच जाएंगे। आरएसएस का चिंतन शिविर पांच से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें संघ की आगामी 20 साल की योजनाओं व राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर मंथन होगा।
संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संघ अपने कार्यों को और विस्तार देने के लिए विशेष योजना पर काम कर रहा है। चिंतन शिविर में इसे और प्रभावी बनाने पर मंत्रणा की जाएगी। बैठक में संघ से जुड़े हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। देश के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं और उसके निवारण को लेकर चर्चा की जाएगी। शहर के अलावा गांवों तक पैठ बनाने को लेकर इस बैठक में विशेष रूपरेखा तैयार की जाएगी।
शिविर में मिले लक्ष्य के साथ पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संघ कार्यों को गति देने की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। शिविर में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएसल संतोष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों के पदाधिकारियों सहित संघ के करीब 75 पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए रविवार से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
वहीं रायवाला में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन डटा है। रविवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसपी देहात कमलेश उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने संघ प्रमुख के रूट की जानकारी के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सुरक्षा के लिहाज से बैठक स्थल के साथ आसपास रायवाला पुलिस नजर रखे हुए है।